फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर ब्रांच लाइन के पांच स्टेशनों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. चक्रधरपुर मंडल से यह आदेश हुआ है. इससे राष्ट्रपति के गांव के स्टेशन रायरंगपुर, बहलदा, गुरुमाहिसानी, कुलडीहा एवं आवंलाजुड़ी स्टेशन पर जल्द 10-10 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इनमें रायरंगपुर व बहलदा अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल हैं, जबकि बादामपहाड़ स्टेशन पर विकास कार्य खत्म होने पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इससे पहले यात्री सुरक्षा से गम्हरिया और सीनी स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल में ग्रामीण क्षेत्र स्थित स्टेशनों पर 10-10 कैमरे लगाने का सर्वे छह महीने पूर्व रेलवे ने वाणिज्य, इंजीनियरिंग व आरपीएफ पदाधिकारियों से कराया था, ताकि कोल्हान के ग्रामीण स्टेशनों की निगरानी हो सके. इधर, आदित्यपुर स्टेशन विस्तार का कार्य खत्म होने पर सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जबकि टाटानगर स्टेशन पर 34 सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने का सर्वे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए विहिप ने चलाया अभियान