फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना शांति समिति द्वारा आज साकची थाना परिसर में नए थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा को बुक्के एवं शाल देकर स्वागत किया गया तथा निवर्तमान थाना प्रभारी संजय कुमार को भी बुक्के एवं शाल देकर ससम्मान विदाई दी गई।
इसके अलावा सी०सी०आर० डीएसपी मनोज ठाकुर को भी बुक्के एवं शाल देकर उनका स्वागत किया गया। संजय कुमार के कार्यकाल की सभी शांति समिति सदस्यों ने सराहना की तथा नए प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा को शांति समिति द्वारा आश्वस्त किया गया की शांति समिति हर कार्य में पूर्ण रूप से आपका सहयोग करेगी।
सम्मानित करने वालों में सरदार परमजीत सिंह काले, सोनू राजा खान, अंकित जवानपुरीया, जूस्को लैंड डिपार्मेंट के श्री राजीव कुमार, तेज प्रताप पांडे, सरदार हरविंदर सिंह, सुनील कुमार देबुका, विकास दुबे, मनीष कुमार शर्मा, मुन्ना खान, कमर भाई, शांतनु बोस, संजीव कुमार वर्मन आदि शामिल थे।