फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आदित्यपुर स्थित धीरजगंज, साईं कल्पना सोसाइटी, जुलमटाड़, सतवहिनी इलाके में अध्यक्ष पल्लवी दीप के नेतृत्व में पौधरोपण कर ‘आओ पर्यावरण बचाएं’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई. यह प्रोजेक्ट पूरे मानसून तक चलेगा. वॉलिंटियर मनीष तोमसय ने हमारी भूमि हमारा भविष्य का नारा देते हुए वहां उपस्थित सभी बच्चों के साथ बहुत ही उत्साह पूर्वक पौधारोपण किया तथा इसकी देखभाल करने का भी शपथ लिया. कार्यक्रम मनीष तोमसय की देखरेख में संपन्न हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष पल्लवी दीप, पी अनीता, उत्कर्षा, मनीषा तोमसय, धनसिंह तोमसय, विजय कुमार सुवर्णो, दिलीप गिरी, मिस्टर और मिसेज कमल इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा में सिख कत्लेआम के शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि