फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भारी जन समर्थन जुटा रहे सौरव विष्णु सभी 25 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा शिक्षित हैं. सौरव विष्णु के पास बीटेक के साथ एमबीए की भी डिग्री है और 20 वर्षों तक अमेरिका में रहकर नौकरी करने का अनुभव भी है. अमेरिका से भारत लौटने के बाद सौरव विष्णु के सपनों का जमशेदपुर आज आजादी के 77 वर्षों के बाद भी पीने योग्य पानी, ट्रैफिक जाम और चिकित्सा के क्षेत्र में अस्तित्व की लड़ाई लड़ता नजर आया. इसी बात ने सौरव विष्णु को जनप्रतिनिधि बनकर मातृभूमि का कर्ज उतारने को प्रेरित किया. चुनाव लड़ रहे कुल 25 उम्मीदवारों में एक पांचवी पास, तीन आठवीं पास, चार मैट्रिक पास, नौ इंटर पास, तीन ग्रेजुएट, तीन पोस्टग्रेजुएट, एक एलएलबी पास है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जमशेदपुर ने निकाली मतदाता जागरूकता बाइक रैली
सौरव विष्णु को मिल रहा अपाल समर्थन
वहीं सौरव विष्णु की शैक्षणिक योग्यता इन सभी प्रत्याशियों के मुकाबले काफी आगे है. अपने इसी योग्यता के सहारे चुनावी रणभूमि में दमदार उपस्थिति दर्ज करवा रहे सौरव विष्णु को अपार जन समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार को अपने तूफानी चुनावी दौरे में सौरव विष्णु ने मानगो के आजाद बस्ती, बालिगुमा के साथ ही बागबेड़ा ग्वाला बस्ती और जुगसलाई के निवासियों से आत्मीय मुलाकात की और अपने लिए समर्थन मांगा. सौरव विष्णु को हर जगह मतदाताओं ने सर आंखों पर बिठाया और यह वायदा किया कि अबकी बार वे किसी के झांसे में नहीं आएंगे और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक युवा और शिक्षित प्रत्याशी को ही अपना वोट देंगे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आधुनिक पावर ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित
सौरव विष्णु को अपना रोल मॉडल मानने लगे हैं युवा
वहीं आज का युवा वर्ग सौरव विष्णु को अपना रोल मॉडल मानने लगा है और सौरव विष्णु के पदयात्रा पर युवाओं का हुजूम उनके साथ चल पड़ता है. यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि जमशेदपुर के पिछले 10 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद रहे विद्युत वरण महतो सिर्फ इंटर पास हैं. इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी समीर मोहंती भी सिर्फ इंटर पास हैं. वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो आदित्यपुर निवासी हैं और यह पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा के अंतर्गत आता है. पिछले 10 वर्षों से जमशेदपुर के सांसद रहते हुए भी वह अपना वोटिंग कार्ड जमशेदपुर से नहीं बनवा पाए.