• शिक्षा में सामूहिक प्रयासों से सुधार, जागरूकता रथ रवाना किया गया
  • अभिभावकों की भूमिका पर जोर, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का आग्रह

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में झारखंड के मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, रामदास सोरेन ने स्कूल रूआर-2025 (Back to School Campaign) अभियान का दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में 05 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन, शत-प्रतिशत उपस्थिति, ठहराव और उच्च कक्षाओं में ट्रांज़िशन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूल रूआर अभियान की शुरुआत की गई. यह अभियान 10 मई तक चलेगा, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में ड्रॉप आउट दर को कम करना और बच्चों की निरंतर शिक्षा सुनिश्चित करना है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : फाउंड्री डिवीजन की एक सीट के लिए 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

मंत्री रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए बहुत अहम कदम है. उन्होंने कहा, “राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने की सोच के साथ, अबुआ सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्प है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.” उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील की कि वे इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें. उनका कहना था कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है, और इसे एक सामूहिक प्रयास के रूप में किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अमरनाथ समर्थक के घर उलीडीह पुलिस ने की छापामारी, हंगामा

इस कार्यक्रम में दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पटमदा की केजीबीवी छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसके अलावा, सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत जिन बच्चों का नामांकन इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ था, उन्हें भी सम्मानित किया गया. मंत्री श्री रामदास सोरेन ने कहा कि इस प्रकार के अभियान बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और समाज को यह संदेश देते हैं कि शिक्षा का अधिकार सभी बच्चों का है. कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, ताकि शिक्षा के महत्व के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ सके.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में पहलगाम की जघन्य हत्या के विरोध में शोक सभा आयोजित

कार्यक्रम में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि स्कूल छोड़ने के कारणों की पहचान करना और बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षक और पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन किया जा सके और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके. जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को बताया और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें, क्योंकि यही उनके भविष्य की कुंजी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version