फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर की अग्रणी सेवा ही लक्ष्य संस्था एवं जिला परिषद पूर्णिमा मलिक के नेतृत्व में क्षेत्र में विद्युत समस्या को लेकर सहायक अभियंता विद्युत विभाग से प्रतिनिधिमंडल मिला. इस दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र अभियंता दिया गया. मानिक मलिक ने कहा राव कॉलोनी में 100 केवी का एक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए. विद्यासागर पल्ली में नए 100 केवी का एक और ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है.

यह भी पढ़े : Ranchi Station : आरपीएफ रांची ने अवैध कब्जा कर बनाई गई 163 झुग्गी झोपड़ियां को कराया अतिक्रमण मुक्त

पाड़ाटोला छोटकी टोला में 100 केवी ट्रांसफार्मर की जगह 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए. नीमटोला में 100 केवी के जगह 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए एवं विभिन्न जगहों में जहां बांस के पोल पर बिजली का पोल लटक रहा है, जैसे भाटा बस्ती, विद्यासागर पल्ली ,राव कॉलोनी, बनारसी टोला, दुखुटोला आदि जगहों पर जल्द से जल्द सीमेंट का पोल का लगाया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को किसी तरह का कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द करवाई किया जाएगा एवं सभी जगह पर नया ट्रांसफमर एवं बिजली का पोल लगाकर स्थानीय लोगों को परेशानी से मुक्त कराया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिक मलिक, संजय सिंह, आलोक दे, शैलेंद्र यादव, राकेश दास, मोजीब, आदी लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version