फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री के सीतारामडेरा स्थित निर्मलनगर होटल (अतिथि भवन) में सेक्स रैकेट चल रहा था. इसकी जानकारी पुलिस टीम और एसडीओ को मिलने पर वहां पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर कुल 12 लोगों को पकड़ा गया है. इसमें युवक-युवतियां शामिल हैं. एसडीओ पारुल सिंह और डीएसपी भोला सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : डीसी और एसएसपी ने मुहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर केन्द्रीय शांति समिति के साथ की बैठक

एक कमरे में मिले 6 युवक-युवतियां
छापेमारी के दौरान कुल 3 कमरों में छापेमारी की गई. इसमें से एक-एक कमरे से 6 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया.

कमरे से शराब और हुक्का बरामद
छापेमारी के दौरान सभी कमरे से गांजा, शराब और हुक्का भी बरामद किया गया है. इसके अलावा भी कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.

होटल की आड़ में सेक्स रैकेट
अतिथि भवन नाम के होटल में सेक्स रैकेट चलाए जाने की आशंका स्थानीय लोगों की ओर से ही पुलिस टीम से की गई थी. इसके बाद ही शुक्रवार की देर रात योजना बनाकर छापेमारी की गई थी.

एसडीओ पारूल सिंह ने क्या कहा
एसडीओ पारूल सिंह का कहना है कि होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पुलिस टीम को मिली थी. इसके बाद ही छापेमारी की गई. छापेमारी में 10-12 युवक-युवतियों को पकड़ा गया है. कमरे से हुक्का, गांजा और शराब भी बरामद किए गए हैं. अभी मामले की जांच की जा रही है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version