मंत्री संजय सेठ व सांसद विद्युत वरण महतो ने कार्रवाई का भरोसा दिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू ने चाईबासा बड़बिल रोड की बदहाल स्थिति से अवगत कराया और संबंधित विभाग को शीघ्र मरम्मत करने का आदेश जारी करने का आग्रह किया। दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री से जमशेदपुर ट्रेलर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल सतबीर सिंह”सोमू” जसबीर सिंह “सीरा” के नेतृत्व में मिला। रक्षा राज्य मंत्री को बताया गया कि चाईबासा, हाटगम्हरिया उड़ीसा बलबिल सड़क में जहां भी रेलवे क्रॉसिंग अथवा पुल है वहां सड़क की स्थिति बदहाल है। सड़क के टूटने के कारण कीचड़ ही कीचड़ है और बड़े व्यावसायिक वाहनों और बसों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वहां लगातार हादसे हो रहे हैं।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : दलमा के लिए एक्सएलआरआई और वन विभाग के बीच करार, मास्टर प्लान तैयार
जिसे प्राथमिकता के आधार पर नवीकरण एवं मरम्मत किया जाना जरूरी है। लेकिन जिला प्रशासन रेलवे एरिया बता पल्ला झाड़ रहा है।
इस पर मंत्री ने भरोसा दिया कि वह संबंधित विभाग के मंत्री एवं पदाधिकारी को इस आशय का निर्देश देंगे। मौके पर उपस्थित जमशेदपुर के भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यद्यपि वह इलाका उनका नहीं है परंतु झारखंड राज्य के लोगों के व्यापक हितों की रक्षा के लिए वह रेलवे प्रशासन के समक्ष मामले को रखेंगे और शीघ्र निदान करने का आग्रह करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में सतबीर सिंह सोमू, जसबीर सिंह “सीरा”, मिराज ख़ान, गुंजन यादव, बादल कुमार, आक्लेश कुमार सिंह आदि शामिल थे