फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सबसे युवा रक्तवीर योद्धा ने अपना पहला एसडीपी रक्तदान करते हुए 5बां स्वैच्छिक रक्तदान पुरा किया. इस तरह श्रीदीप साहा ने युवा एसडीपी रक्तवीर योद्धा का खिताब अपने नाम किया. रक्तदान करते समय श्रीदीप साहा को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सबसे युवा रक्तवीर योद्धा श्रीदीप साहा का हौसला बढ़ाने हेतु जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, अरुनभो मोइत्रा, सूर्यमणि टुडू, धीरज कुमार, अभिषेक धर, रवि शंकर पात्रो, समिरन सांतरा, तापस कुंडू एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 1984 सिख दंगा : जसमीत सोढ़ी ने सतनाम को बोकारो के 52 पीड़ितों की सूची सौंपी