फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जुगसलाई डिस्पेंसरी रोड स्थित श्री राम बजरंग अखाड़ा ने धूमधाम के साथ रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया था. इस अखाड़ा कमेटी के बच्चों ने झंडा जुलूस में भव्य प्रदर्शन किया था. सोमवार को झंडा जुलूस में भव्य प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो और जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह उपस्थित थे. अतिथियों ने भव्य प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : डैम में नहाने के दौरान डूबने से कदमा के युवक की मौत, एक साल पूर्व ही हुई थी शादी

लुप्त होती संस्कृति को बचाने का है प्रयास – प्रवीन शेट्टी

इस दौरान अखाड़ा कमेटी के संस्थापक जयदेव शर्मा, लाइसेंसी प्रवीण सेठी अध्यक्ष शंभू नाथ बोस कार्यकारी अध्यक्ष विवेक सिंह निकेश शर्मा, रंजीत प्रसाद, मनोज यादव, रंजन प्रसाद, मनोज अग्रवाल, अनिकेत कुमार, रुपेश शर्मा, प्रवीण प्रसाद प्रेम शर्मा समेत अखाड़ा कमेटी के सारे पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे, कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए लाइसेंसी प्रवीन शेट्टी ने बताया कि लुप्त होती संस्कृति को बचाने का प्रयास श्री राम बजरंग अखाड़ा के द्वारा किया जा रहा है जहां खासकर बच्चियों को आत्मरक्षा का गुर सीखने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए रामनवमी झंडा उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस रामनवमी महोत्सव में पूरे जुगसलाई वासियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग प्राप्त होता है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version