- पवन अग्रवाल ने किया उद्घाटन, बच्चों ने चित्र प्रदर्शनी से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिदगोड़ा में नानक पेड़ सेवादल द्वारा पक्षियों के लिए पेड़ पर कटोरों में जल और अन्न रखने का कार्य किया गया. जल में गुड़ मिलाकर गर्मी में पक्षियों के शरीर में पानी की कमी को दूर रखने की अनुठी पहल की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन पवन अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में कुलबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, तारकेश्वर खां, बलजीत प्रसाद, बलविंदर कौर, मधुमिता सान्याल सहित कई लोग शामिल हुए. राहगीरों को कसोरो का वितरण भी किया गया. छोटे बच्चों द्वारा पर्यावरण पर चित्र प्रदर्शनी ने सभी को आकर्षित किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कल्पना मुर्मू सोरेन ने तेलोडीह में मिनी हॉस्पिटल और स्कूल भवन के निर्माण की घोषणा की