मृतक शरीर का संस्कार सिख रहत मर्यादा अनुसार हो: जमशेदपुरी


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के युवा सिख धर्म प्रचारक सरदार हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने सिखों के अंतिम संस्कार को रहत मर्यादा अनुसार करने की वकालत करते हुए कहा है कि वाह्य आडम्बर को त्याग कर हर सिख का धर्म है कि मृतक शरीर का संस्कार भी रहत मर्यादा अनुसार ही करे। गुरुवार को इस मसले पर अपने विचार रखते हुए हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कहा कि उन्हें यह देखकर बेहद प्रसन्नता हुयी कि स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधन रहत मर्यादा लागू करने को लेकर काफी गंभीर है और वह पहले से ही मृतक शरीर संस्कार रहत मर्यादा के लिए लोगों को प्रेरित करने में सफल रहा है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : डांडिया नाइट ने गणेश उत्सव में भरी रंगत, जुगसलाई में मची धूम
जमशेदपुरी का कहना है कि, सिख रहित मर्यादा पावन गुरबाणी की रोशनी में सिख विचारधारा के अनुसार ही सिख संस्कार जैसे नाम संस्कार, आनंद संस्कार, अमृत संस्कार व मृतक संस्कार की सेवा निभाई जानी चाहिए।
वहीं दूसरी ओर मानगो गुरदुवारा साहिब के महासचिव सरदार जसवंत सिंह जस्सू ने भी इस कार्य की सरहाना की है. उन्होंने कहा की बहुत जल्द मानगो गुरदुवारा कमेटी मे भी मृतक संस्कार को लागू कराया जायेगा. साथ ही साथ बहुत जल्द सेन्ट्रल गुरदुवारा प्रबंधक कमेटी के मुख सेवादार सरदार भगवान सिंह जे से मिलकर पूरे जमशेदपुर की कमेटीयों में इसे लागू करने पर जोर दिया जायेगा.
हरविंदर जमशेदपुरी ने अपील करते हुए आह्वान किया है कि कोल्हान के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटियां अपने-अपने गुरुद्वारों में रहत मर्यादा अवशय लागू करें. रहत मर्यादा की पुस्तिका उनके द्वारा उपलब्ध कराने की पेशकश भी उनके द्वारा की गयी.