फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के सिख समाज में चल रही खिंचतान पर शनिवार को झारखंड सिख समन्वय समिति ने एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान तारा सिंह की अगुवाई में एसएसपी किशोर कौशल को एक ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन के माध्यम से उन्हें बताया गया कि सरदार शैलेन्द्र सिंह समिति के संरक्षक गुरमुख सिंह मुखे पर झूठे आरोप लगा रहे हैं और ऐसा करके उनका मकसद सिर्फ अंगरक्षक पाना है. उनके आरोपों की उच्चस्तरीय जांच करा ली जाये सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. (नीचे पढ़ें)
पटना चुनाव के लिए मुझे समाज से कट-आउट कराने की भी साजिश रच रहे हैं विरोधी
मैं गुरमुख सिंह मुखे पिता स्व. करम सिंह पता H.no.317 कुंवर सिंह रोड, डिमना रोड, ओलीडीह मानगो थाना ओलीडीह ओपी जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर का निवासी हूं।झारखंड सिख समन्वय समिति के संरक्षक के पद पर सेवा कर रहा हूं। श्रीमान जी को सूचित करना चाहता हूं कि आये दिन शैलेन्द्र सिंह द्वारा मुझ पर झूठा आरोप लगाया जाता है कि गुरमुख सिंह मुखे द्वारा मुझे जान का खतरा है या जान से मारने की धमकी दी गई है, जबकि सच्चाई यह है कि मेरी शैलेन्द्र सिंह से कोई दुश्मनी नहीं है. मै सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर का 2018 से 2022 तक प्रधान था. इस दौरान शैलेन्द्र सिंह भी मेरे द्वारा बनाई गई कमेटी में चैयरमैन के पद पर थे और मेरी अध्यक्षता में ही झारखंड प्रदेश गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव कराया गया और शैलेन्द्र सिंह को सर्वसहमति से प्रधान बनाया गया.
शैलेन्द्र सिंह अप्रैल 2021 तक सीजीपीसी के चैयरमैन बने रहे. शैलेन्द्र सिंह द्वारा मुझ पर केवल अंगरक्षक लेने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि मेरी शैलेन्द्र सिंह से
कोई दुश्मनी नही है. शैलेन्द्र सिंह मुझे किसी न किसी बहाने झूठे मुकदमे में फंसाना चाहते हैं, जिससे कि मैं समाज से अलग हो जाऊं और आने वाले दिनों पटना साहिब चुनाव तथा समाजिक कार्यो में हिस्सा न ले सकूं.
शैलेन्द्र सिंह द्वारा लगाए गए आरोप की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने पर सच्चाई सामने आ जायेगी. श्रीमान जी से निवेदन है की इस संबंध उचित जांच कर न्याय देने की कृपा करे. इस पुनीत कार्य के लिए मैं आप का सदा अभारी रहूंगा. (नीचे भी पढ़ें)
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
कमेटी के प्रधान तारा सिंह, चेयरमैन तरसेम सिंह सेमे, सीनियर मीत प्रधान दलजीत सिंह दल्ली, अमरजीत सिंह अम्बे, त्रिलोक सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, हरजीत सिंह, इन्दर सिंह इंदर, सतबीर सिंह गोलडू, इंदरपाल सिंह, अवतार सिंह भाटिया, चंचल सिंह, शरदूल सिंह खैरा, गुरदीप सिंह काके, बलजीत सिंह आदि.