बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा में 3 नवंबर को माता साहेब कौर के 343वें प्रकाश दिहाड़े पर सजेगा विशेष दीवान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































खालसा पंथ की धर्म माता, माता साहेब कौर को जमशेदपुर की संगत याद करेगी. जी हां, सेट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की ओर से माता साहेब कौर का 343वां जन्म दिहाड़ा पहली बार मनाने का बड़ा उपराला (उधम) किया जा रहा है. यह कार्यक्रम आगामी 3 नवंबर रविवार को बिष्टुपुर स्थित जी टाउन गुरुद्वारा में आयोजित होगा. सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर, महासचिव बीबी सुखवंत कौर और संयुक्त महासचिव बीबी परमजीत कौर अपनी पूरी टीम के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी हुई हैं, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है.
सुबह 8.30 बजे से होगा श्री सुखमणि साहेब का पाठ
बीबी रविंद्र कौर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 3 नवंबर को बिष्टुपुर गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया जाएगा. सुबह 8.30 बजे श्री सुखमणि साहेब के पाठ समूह स्त्री सत्संग सभा के द्वारा किये जाएंगे. 10 बजे से स्त्री सत्संग सभावां की ओर से गुरवाणी कीर्तन गायन किये जाएंगे. 12.00 से 12.30 बजे तक कथावाचक बीबी सतवंत कौर गुरवाणी और कथा विचारों से माता साहेब कौर की जीवनी से संगत को निहाल करेंगी. वहीं 12.30 से सवा एक बजे तक शहर के सुप्रसिद्ध कीर्तनीये भाई गुरदीप सिंह निक्कू गुरवाणी कीर्तन से संगत को गुरु भक्ति में लीन करेंगे.
संगत को इतिहास से जागरुक करना उद्देश्य
बीबी रविंद्र कौर ने बताया कि जमशेदपुर में पहली बार सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है. इसकी शहर में खूब सराहना भी हो रही है. इसका मुख्य उद्देश्य जमशेदपुर की संगत को गुर इतिहास व धर्म के प्रति जागरुक करना है. उन्होंने कोल्हान की सभी सिख स्त्री सत्संग सभा को सहयोग के लिए धन्यवाद किया है. साथ ही जमशेदपुर की संगत से अपील की है कि वह धार्मिक अनुष्ठान में हाजरी भरकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें.
बंटेगा गुरु का अटूट लंगर
दीवान की समाप्ति के उपरांत संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जाएगा. साथ ही इस दौरान सभी सभाओं के साथ-साथ शहर के प्रमुख लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.