फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सोमवार को जन्माष्टमी की धूम रही. शहर के कोने कोने में राधा कृष्ण का गुणगान होता रहा. इसी क्रम में गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित कृष्णा मंदिर में भी जन्माष्टमी की रौनक दिन भर लगी रही. भक्त मंदिर में अराधना करने आते जाते रहे. इसी बीच यहां साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सह समाजसेवी हरविंदर सिंह मंटू का पोता रशदीप सिंह और नाती सिरत कौर राधा कृष्ण का रूप धारण कर पहुंचे.
मंदिर में उनका यह रूप देख सभी का उन्होंने दिल जीत लिया. रशदीप हाथों में बांसुरी लिए लोगों को जहां मोह रहा था. वहीं नन्ही सिरत भी राधा की तरह आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. दोनों बच्चों की मंदिर में मौजूद लोग फोटो खींच रहे थे एवं उन्हें दुलार कर रहे थे.
मालूम हो कि नन्हा रशदीप अपने धर्म के प्रति भी काफी जागरूक है. दस गुरुओं के नाम, पांच प्यारों के नाम के साथ – साथ गुरबाणी भी बड़े ही शुद्ध उच्चारण करता है. दोनों बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं, जो काफी सराहनीय है.