फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित बिरसा स्पोर्टिंग क्लब के प्रांगण में शनिवार को लाको बोदरा जी की आदम कद प्रतिमा पर आदिवासी हो समाज पुराना सीतारामडेरा के द्वारा माल्यार्पण किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : साहेब सिंह ने राज्यपाल का किया स्वागत
वारङ चिति लिपि के जनक ओत गुरू कोल लाको बोदरा जी की 38 वीं पुण्यतिथि पर श्रदा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करने में आदिवासी हो समाज के अध्यक्ष राजेश कांडेयोंग, संगीता समड, दुर्गामुनी बोईपाई, चांदमनी बोदरा, बुधन सिंह हेंब्रम, राजकुमार हेंब्रम, रवि पूर्ति, कृष्ण सुंडी, सुमित बरदा आदि उपस्थित थे.