फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सिख समाज के लिए शुक्रवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक कदम उठाया था. इसके तहत मृत्यु संस्कार के बाद अंतिम अरदास के दौरान होने वाले श्राद्ध भोज के लंगर को सादा करने का निर्णय लिया गया था. सीजीपीसी के उस निर्णय का सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समर्थन किया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो हिल व्यू कॉलोनी से सटाकर ना बने पोस्टमार्टम हाउस : विकास सिंह
गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सुखविंदर सिंह ने कहा कि यह लंगर कुर्सी टेबल में भी नहीं छकाया जाये. लंगर पंक्तिबद्ध जमीन में बैठकर छकाया जाये. मोड़वी मकान की रश्म भी गुरु मर्यादा अनुसार बंद की जाये.
वहीं सीजीपीसी के पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा ने भी फैसले का स्वागत करते हुए यह अपील सीजीपीसी से की है कि इस निर्णय को सख्ती से लागू कराने के साथ जल्द ही सीजीपीसी की आमसभा बुलाकर उसमें मोहर लगाई जाये.