• विद्यालय का 100% परिणाम, टॉपर्स की लिस्ट में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में श्री गुरुनानक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. 12वीं साइंस में साक्षी कुमारी ने 82% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कॉमर्स में उज्जवल कुमार ने 91% अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. आर्ट्स में जैद बिन हबीब ने 84% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने. वहीं, 10वीं में आनंद कुमार ने 90% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रधानाचार्य सपना कुमार ने बताया कि विद्यालय का परिणाम हर साल की तरह इस बार भी शत प्रतिशत रहा है, जिससे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढ़ें : “जय भीम” से सुप्रीम कोर्ट तक : जस्टिस भूषण गवई बने देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश

विद्यालय परिवार की ओर से छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं

विद्यालय के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव कुंवरजीत सिंह दुआ, प्रधानाचार्य सपना कुमार और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों की इन उपलब्धियों पर खुशी व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि इस साल भी सभी छात्रों ने मेहनत और लगन से अच्छे अंक प्राप्त किए और विद्यालय का नाम रोशन किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version