फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को थाना परिसर में बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं से साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से दो एएसआई और एक आरक्षी को लाईन हाजिर कर दिया है वहीं उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। एसएसपी ने टेल्को थाना के एएसआई एएसआइ संजय राम, एएसआइ नंदलाल पांडेय और चालक आरक्षी मनोज गोस्वामी को लाइन हाजिर किया है। घटना के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद एसएसपी किशोर कौशल ने डीएसपी सिटी सुधीर कुमार को जांच के आदेश देते हुए 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा था।
जांच में मामला सही पाते हुए सुधीर कुमार ने आपनी रिपोर्ट दी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बता दे कि टेल्को थाना में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने गये थे. इसी बीच अचानक से पुलिस पदाधिकारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की बहस हो गयी थी. इस दौरान मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने भाजपाइयों के साथ बदतमीजी की थी. इसके बाद भाजपा ने थाना का घेराव कर दिया था. बाद में इसकी शिकायत एसएसपी से की गयी.