फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































ऑल इंडिया लॉयर्स काउंसिल झारखंड के प्रदेश सचिव सह अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने लोकसभा चुनाव में देशवासियों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है और कहा कि वोट देना और सही प्रत्याशी चुनकर सरकार बनवाना हमारा सामाजिक अधिकार है जो हमें 5 साल में सिर्फ एक बार मिलता है. हर 5 वर्ष बाद समय हमें यह अवसर देता है कि हम अपने द्वारा की गई कम से कम उन गलतियों को तो सुधारें जिन के कारण हमारी खुद की स्थिति बद से बदतर होती चली जाती है. हमें अपने अच्छे भविष्य के लिये एवं लोकतंत्र के मजबूती के लिये वोट में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एकदिवसीय रक्तदान शिविर में 82 यूनिट रक्त संग्रह
अनेकता में एकता के लिये इस राष्ट्रीय पर्व में भाग लेना चाहिए
वोट का अधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हमें एक मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिये वोट करना चाहिये. हमें लालच, भय, रंगभेद एवं जाती धर्म से ऊपर उठकर, साम्प्रदायिक सद्भाव के लिये, राष्ट्र निर्माण के लिए और अनेकता में एकता के लिये इस राष्ट्रीय पर्व में भाग लेना चाहिए. जो यह सोचते हैं कि हमारे एक वोट से क्या होगा ये उनकी भूल है क्योंकि अगर ऐसा ही करोड़ों लोग सोचेंगे तो एक तानाशाह सरकार का निर्माण होगा. हमें केवल और केवल हम सभी के हितों का बराबर ख्याल रखते हुए देश हित में मतदान करना चाहिए.