फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक के पास से दिनांक 19 जुलाई को एक टेम्पु चोरी हुई थी, जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गए टेम्पु संख्या JH05BH-4753 को पारडीह एनएच-33 से बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : अतिक्रमण विरोधी नोटिस के खिलाफ सीओ से मिले भुईयांडीह बस्तीवासी
पुलिस ने चोर दानिश अंसारी पिता मुख्तार अंसारी उर्फ डब्लू पता रोड नंबर 08 आजादनगर थाना आजादनगर, जिला जमशेदपुर को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।