फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के संजय पथ रोड नंबर एक स्थित ग्रीन फील्ड सोसाइटीज के लोग पानी जमाव को लेकर बेहाल हैं, सोसाइटीज के लोग दयनीय स्थिति में गुजर बसर करने के लिए मजबूर हैं। इसकी शिकायत मानगो अक्षेष को देने पर भी अधिकारियों द्वारा कोई सूद नहीं लेते। ग्रीन फील्ड सोसाइटीज बिल्डर्स केके सिंह के द्वारा बनाया गया था।
जिसका होल्डग टैक्स भी फ्लैट बासी मानगो अक्षेष को भुगतान करते आ रहे हैं। ग्रीन फील्ड के लोग जिले की उपायुक्त महोदय से आग्रह किया हैं कि वे मानगो संजय पथ के लोगों की ओर ध्यान आकृष्ट करे ताकि वहां के लोग अपना गुजर बसर कर सके।