फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती निवासी दिवाकर मिश्रा के घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया। दिवाकर मिश्रा 22 जून को ही समारोह में शामिल होने उज्जैन गए थे, जबकि उनका परिवार बिहार के सिवान स्थित अपने गांव गया था। गुरुवार सुबह जब वह लौट रहे थे, तो पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी दी। घर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि चोरों ने मेन गेट में लगे कुंडी को तोड़ा और घर में घुसे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जय प्रकाश स्कूल के छात्र अमर मुर्मू ने आकांक्षा परीक्षा में पाई सफलता
चोरों ने घर से सिर्फ सिलेंडर चुराया है। दिवाकर ने बताया कि बीते एक सप्ताह से चोरों ने बस्ती के 5 घरों में चोरी की है। चोर मोटर और सिलेंडर की चोरी कर रहे है। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।