फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































गुरुद्वारा साहिब, जी टाउन बिष्टुपुर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गठित कमेटी, सिख स्त्री सहायक सत्संग सभा एवं वहां की स्थानीय संगत के सामूहिक प्रयास से सिखों के छठवें गुरु, गुरु हरगोबिंद साहिब का पावन प्रकाश दिहाड़ा बहुत ही श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया।
दीवान में सिख स्त्री सहायक सत्संग सभा द्वारा सुखमनी साहिब के पाठ के उपरांत कथा विचार एवं कीर्तन दीवान का आयोजन किया गया।
समाप्ति के पश्चात गुरु का अटूट लंगर (मिस्सी रोटी एवं लस्सी) संगत के बीच बांटा गया। ज्ञात हो की पिछले महीने अकाल तख्त अमृतसर से जमशेदपुर पहुंची टीम ने बिस्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी को भंग करते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को वहां पर चुनाव करवाने का आदेश दिया था।
जिसके पश्चात सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दोनों पक्षों से सदस्यों को लेकर एक कमेटी का गठन किया था। समझौते के अनुसार यह फैसला लिया गया था कि जब-तक चुनाव नहीं हो जाता तब तक कोई भी गुरुपर्व, गुरुद्वारा के दैनिक कार्यों की देखरेख, एवं गुरु की गोलक खोलते वक्त सी.जी.पी.सी.द्वारा गठित कमेटी एवं स्थानीय संगत निर्णय लेगीं।