फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की कार्य समिति की बैठक मिस्टी इन होटल में अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष के द्वारा सभी सदस्यों का अभिवादन किया गया। तत्पश्चात आगे की कार्रवाई के लिए महासचिव को निर्देशित किया गया।
महासचिव आशुतोष सिंह ने अपनी ओर से पुनः स्वागत करते हुए आय व्यय का व्योरा हेतु अंकेक्षक प्रदीप दास को निर्देशित किया। प्रदीप दास के द्वारा विगत वर्ष के आय व्यय का व्योरा रखा गया, जिसे सदस्यों के बीच चर्चा होने के पश्चात सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से विगत वर्ष की दुर्गा पूजा के अनुभव एवं इस वर्ष होने वाले दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी, दुर्गा पूजा में शहर में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Sports : आईसीआईसीआई जमशेदपुर गोल्फ लीग में बेताज बादशाह बना टाइगर नाइट्स
विगत वर्ष दुर्गा पूजा के सहयोग के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के द्वारा जो जंबो जेट कार्य समिति का निर्माण किया गया था। उसके द्वारा किए गए पूजा में सहयोग की सभी सदस्यों ने सराहना किया। विगत वर्ष में समिति ने काफी अच्छा काम किया अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता के द्वारा पूजा समितियों से जो आग्रह किया गया था कि अपने आसपास पांच जरूरतमंद लोगों को कपड़ा, भोजन इत्यादि का सहयोग किया जाए। यह अपील दुर्गा पूजा समितियों को काफी भाया और दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा बहुत से जगहों पर इस कार्य को किया गया, जिससे पूजा में शहर वासियों के बीच एक अच्छा संदेश गया।
साथ ही साथ विगत वर्ष जो अनहोनी घटना विसर्जन के समय घाट पर घटित हुई जिस पर अध्यक्ष के द्वारा त्वरित संवेदना पूर्ण कार्य करते हुए मानवता की दृष्टिकोण से पीड़ित परिवार वालों को ₹200000 की आर्थिक सहयोग केंद्रीय समिति की ओर से प्रदान किया जिसकी सराहना उपस्थित पदाधिकारीयों द्वारा किया गया। जिला प्रशासन का भी सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया की पूजा के समय भरपूर सहयोग मिला जो भी समस्याएं आई इस पर तुरंत कार्रवाई की गई और समिति आशा करती है कि इस वर्ष भी प्रशासन का भरपूर सहयोग समिति को प्राप्त होगी।
समिति के सदस्यों ने इस पर भी ध्यान आकृष्ट करवाया कि जो कार्य समय के अभाव में पूर्ण रूपेण दुरुस्त नहीं हो सके, जिस पर अभी से ही जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवा कर उसे पूर्ण करवाया जाए। जैसे की विसर्जन घाट में बेली बोधन घाट को एवं भोजपुर घाट को अभी से ही समय रहते हुए वहां की समस्या को समाप्त कराया जाए। बढ़ती हुई पूजा समितियों की आवश्यकता के अनुरूप नए घाट की निर्माण की भी आवश्यकता पर चर्चा हुई,
जिन पूजा समितियां के स्थल को कॉर्पोरेट द्वारा अधिग्रहण किया गया है एवं किया जा रहा है। उसे समय रहते नए स्थल को चिन्हित कर समिति को पूजा करने की पर्याप्त व्यवस्था करवाई जाए। इस वर्ष 6 नए पूजा समितियों के द्वारा केंद्रीय समिति की सदस्यता ग्रहण की गई।
बैठक में इस वर्ष की संभावनाओं पर भी चर्चाएं हुई जैसे की मानगो में फ्लाईओवर निर्माण में आने वाली पूजा समितियों के स्थल के बारे में पूजा समिति से मिलकर सार्थक समाधान हेतु पहल करने की आवश्यकता है। इस वर्ष पूजा के दरमियान बारिश की संभावनाएं जताई गई है। इस पर भी गहन चिंतन करने की आवश्यकता है एवं उसके अनुरूप ही पूजा की तैयारियां की जाए। प्रत्येक जोन के हेल्पलाइन नंबर समितियों को उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर समितिया दुर्गा पूजा से संबंधित अपनी समस्याओं का आदान-प्रदान करेंगे।
मूर्तिकारों के साथ भी आने वाले दिनों में एक बैठक का आयोजन समिति के द्वारा किया जाएगा और उन्हें पर्यावरण के सहयोग के अनुरूप निर्देशित की जाएगी।
रामबाबू सिंह के द्वारा यह भी बात रखी गई कि शहर में पूजा की तैयारी शुरू हो गई है, जो भी निर्देश सरकार एवं जिला प्रशासन पूजा के लिए निर्देशित करना चाहती है, यथाशीघ्र समितियों के बीच प्रेषित कि जाए ताकि अंतिम समय में असमंजस की स्थिति ना उत्पन्न हो. अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। आज की इस बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, बृजभूषण सिंह, भीष्म सिंह, मंगल देव शुक्ला,वरीय उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, तापस मित्रा, उपाध्यक्ष नीरज सिंह अशोक सिंहा, परमात्मा मिश्रा गौतम प्रसाद चमनदीप गील, धर्मेंद्र प्रसाद , सामनतो कुमार, राजेश राय, कोषाध्यक्ष सुरजीत चौधरी, नंदजी सिंह, उषा सिंह, सचिव अभिषेक कुमार, ओमोयो ओझा, शंभू मुखी प्रसेनजीत भौमिक, रुद्र प्रताप, असित चक्रवर्ती, जितेंद्र कुमार, शिव शंकर सिंह, संतोष कुमार राघवेंद्र मिश्रा संतोष कुमार सिंह, रवि भुइंया, अपूर्वो पाल, टुनटुन सिंह, सपन दास, तिलक कुमार दास, शैलेश गुप्ता, अतुल प्रभात, राजू बोस, सुनील देबू का, सतीशमुखी, प्रमोद सिंह, विजय वर्धा, मुख्य रूप से मौजूद थे।