फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में धूम धाम से सावन मनाया गया जिसमें नगर के दस कॉलेजों ने भाग लिया. हर वर्ष की तरह सावनान्जा 6.0 का आयोजन डी.बी.एम.एस. कॉलेज के कल्चरल क्लब की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतोयोगिताओं में छात्रों ने बहुत उत्साह से भाग लिया. पुष्प श्रृंगार, छत्रकला के साथ साथ लोकगीत पर मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ डी.बी.एम.एस कॉलेज की पेट्रन भानुमती नीलकंठन , सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन और उप प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने किया. अमृता चौधरी और उनकी छात्राओं ने मिलकर मनमोहक कजरी गीत प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अनिता साहू , पुरुषोत्तम कुमार रिशिता रॉय तथा उमा शास्त्री ने निभाई.
ये घोषित हुए विजेता
1. पुष्प श्रृंगार – टीम -श्रावणी – विनीता कुमारी हांसदा (प्रथम पुरस्कार, डी.बी.एम.एस.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन)
टीम –वर्षा – जया सिंह राजपूत (द्वितीय पुरस्कार,श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन)
टीम –वरीधि- अंजली शर्मा को तृतीय पुरस्कार, (जमशेदपुर वोमेन्स यूनिवर्सिटी )
2. छत्र कला – टीम –श्रावणी – प्रिया बोइपाई , लक्ष्मीकांत शर्मा (प्रथम पुरस्कार, डी.बी.एम.एस.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन),
टीम –वर्षा – मम्पी गोप , पूनम नंदी (द्वितीय पुरस्कार, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन)
टीम –बदरिया के
विकास कुमार प्रमाणिक , प्रकाश लोहार को तृतीय पुरस्कार, आशु किस्कू मेमोरियल एंड रबी किस्कू टीचर ट्रेनिंग
3. सावन क्वीन विजेता – नेहा निशाद (डी.बी.एम.एस.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन) चुनी गई.
4. नृत्य प्रतियोगिता – टीम –दामिनी – करीम सिटी कॉलेज …..ममता महाराणा , सुरेश सिंह , गोवाई गागराई, लक्ष्मी मार्डी , पूजा पांडे , स्नेहा कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला.
टीम वर्षा- श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की शिखा महतो , वंदना वैशाली , पूजा ठाकुर , सपना, हर्षिता, नुपुर भट्टाचार्जी को द्वितीय पुरस्कार मिला.
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये. डी.बी.एम.एस कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन और पेट्रन श्रीमती भानुमती नीलकंठन ने पुरस्कृत किया.
कार्यक्रम की संयोजक अमृता चौधरी ने छात्रों को प्रतिभागिता के लिए प्रशिक्षित किया. उप प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने स्वागत भाषण दिया. पूरे कार्यक्रम का संचालन निस्तला शैलजा एवं एवं शाम्भवी पुकार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नेहा रानी ने किया.
कार्यक्रम में रम्भा कॉलेज स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, एम.बी.एन.एस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन, करीम सिटी कॉलेज, आशु किस्कू मेमोरियल एंड रबी किस्कू टीचर ट्रेंनिंग, जामिनी कांत बी. एड कॉलेज, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.सूरीना भुल्लर सिंह, डॉ.मीनाक्षी चौधरी, पामेला घोष दत्ता, अर्चना कुमारी, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी, गायत्री कुमारी, मौसमी दत्ता, अमृता चौधरी, अंजली गणेशन, ललित किशोर, अभिजीत डे, बिरेन्द्र पाण्डेय, एंजेल मुंडा, काजल महतो, जुलियन अंथोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बीएड के छात्रों में टी.धारणा, उर्वशी रे, संचिता गिरी, मीनाक्षी गिरी, बलराम प्रधान, सेलोना प्रधान, दिया प्रमाणिक, आकांक्षा कुमारी, साईंमा नाज़, तान्या कुमारी, मामोनी नमता, पियाली मंडल ,, निपू रानी, हीना परवीन, राना सूर्य मुख़र्जी, मनोज महतो, शीतल , दीक्षा कुमारी, एस. देवी , प्रभा किरण होन हागा , सुमित्रा हांसदा, अनिका मंज़र, पूजा पॉल, बिबियाना तीरू, प्रिया महतो, अनिषा शर्मा , विनीता कुमारी छत्तर, राय सिंह लोवाडा , सोमा डे, विशाल कुमार, अंकुर कुमार, नीतिश कुमार घोष इन छात्रों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।