फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन के हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने की खबर से जहां उनके विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है, वहीं उनके घोड़ाबांधा निवास स्थान पर जश्न सा माहौल दिख रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय ने बयान जारी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट करते हुए विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है.

यह भी पढ़े : Ranchi Station : आरपीएफ ने शराब की बोतलों के साथ दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया

प्रकाश सहाय ने कहा कि 30 अगस्त को घोड़ाबांधा से सैकड़ों कार्यकर्ता और प्रशंसक रांची शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे. वहीं रामदास सोरेन के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद शहर वापसी पर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. टेल्को, खडंगाझाड़, प्लाजा और घोड़ाबांधा में स्वागत सम्मान के साथ आतिशबाजी भी की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version