फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के भक्तिनगर में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। घटना के समय छोटू राय अपने पूरे परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। शुक्रवार सुबह नींद खुलने पर छोटू ने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है और अलमारी भी खुली हुई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
छोटू ने बताया कि वह आमतौर पर सुबह 4 बजे उठ जाते हैं, लेकिन इस बार परिवार के सभी सदस्य 6 बजे उठे। उठने के बाद उन्हें सिर भारी लग रहा था, जिससे लगता है कि चोर ने कमरे में किसी प्रकार का स्प्रे किया हो। चोरों ने घर से 72 हजार रुपये नकद और लगभग 8 लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी की है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।