फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में एक बार फिर चोर डाल डाल पुलिस पात पात वाली कहावत सच साबित होने लगी है. एक और जहां बीती रात पूरा शहर कृष्ण जन्माष्टमी के उत्साह में था. वहीं बिरसानगर में चोर घर में घुसकर चोरी करने में जुटे रहे. घटना जोन नंबर 6 होल्डिंग नंबर277B के रहने वाले टेल्को कंपनी के रिटायर्ड कर्मी देवेंद्र सिंह के घर में चोरों ने घटना को अंजाम दिया. देवेंद्र सिंह अपने इलाज कराने के लिए पिछले 4 महीने से परिवार के साथ दिल्ली गए हुए हैं, जबकि घर की रखवाली के लिए पड़ोस के रहने वाले रामकृष्ण राव को जिम्मेदारी दी गई.
उसने बताया कि बीती रात 2:00 बजे के लगभग क्षेत्र के युवकों ने सूचना दी की घर के सामान बाहर रखा हुआ है. उसके बाद वे पहुंचे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा सहित तीन कमरे का ताला टूटा हुआ है और घर के तीनों कमरे का अलमारी और पलंग बॉक्स का सामान बिखरे पड़े हुए थे और इनवर्टर बाहर रखा हुआ है.
इसके बाद उन्होंने बिरसानगर थाना को सूचना दी पुलिस पहुंचने के बाद घर सहित आसपास क्षेत्र के जांच की. जहां पाया कि चोर घर पीछे के दीवार फांद कर पाइप के सहारे घर में प्रवेश किए और बिजली का लाइन काटकर घटना को अंजाम दिया गया. वहीं चोर द्वारा लेकर आए कट्टर एक बोरा में गेट के समक्ष रखा हुआ था।
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिवार वाले आने की भनक लगते ही चोर वहां से फरार हो गए. इस घटना को लेकर रामकृष्ण राव और परिवार के एक सदस्य ने बताया कि लगभग 4 से 5 लाख की चोरी हुई है, जिसमें कीमती सामान और जेवरात भी हैं.
इस घटना को लेकर क्षेत्र वासी यह सवाल भी उठा रहे हैं कि जब जन्माष्टमी को लेकर हर क्षेत्र में पूजन कार्यक्रम हो रहा था और पुलिस गश्त कर रही थी, तो फिर चोर घटना को अंजाम कैसे दे पाए फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के सहयोग से चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है।