फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत राजू बगान निवासी लोको पायलट जेके जयसवाल के घर चोरी कर ली गई. चोरों ने उनके घर से 30 हजार नकद और एक सोने की चेन की चोरी की. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार जेके जयसवाल तीन दिनों पूर्व किसी काम से शहर से बाहर गए हुए थे. रविवार शाम जब वे वापस लौटे तो पाया की घर में चोरी हो गई है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.