फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के जैप 6 क्वार्टर में घुसकर चोरी करते हुए तीन चोरों को घर के सदस्यों ने ही रंगेहाथ दबोच लिया. घटना रविवार की है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और फिर पुलिस को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : शांतिपूर्ण रहा चौथे चरण का मतदान, शाम पांच बजे तक 63.14 प्रतिशत हुआ मतदान
फैमिली क्वार्टर की है घटना
बताया जा रहा है कि घटना फैमिली क्वार्टर की है. आरक्षी अभिमन्यू सिंह की पोस्टिंग जमशेदपुर में ही है. वे अपने क्वार्टर में नहीं थे. शाम 4 बजे जब लौटे तब चोरों को घर से निकलते हुए देखा. इसके बाद चोरों को पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विजयी संकल्प के साथ भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रचार रथ किया रवाना
इन्हें भेजा गया जेल
चोरी की घटना में बागुनहातु रोड नंबर एक का राहुल बेरा, रोड नंबर 3 का अमन कुमार और बागुनहातु रोड नंबर 3, ब्लॉक नंबर बी का हेमंत कुमार शामिल हैं. सभी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.