फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टिनप्लेट गुरुद्वारा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद बलवंत सिंह गुट के बगावत वाली खबर प्रकाशित होने के बाद टिनप्लेट की संगत में भूचाल आ गया है. इसी बीच प्रधान सुरजीत सिंह ख़ुशीपुर भी सामने आये और उन्होंने भी विरोधियों पर हमला बोला है. फतेह लाइव में प्रकाशित खबर में नानक नगर के करमजीत सिंह कम्मे के भी कमेटी से विरोधी तेवर होने की बात कही थी, जो झूठ निकली. इसका खंडन किया जाता है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने किया शहर के अलग-अलग प्रमुख जगहों पर ध्वजारोहण
कम्मे पूर्ण रूप से ख़ुशीपुर के साथ हैं. उधर, सुरजीत ने फतेह लाइव को बताया कि उनके मात्र 8 माह के कार्यकाल में जो विकास हुआ उसे विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने ऐतिहासिक काम करते हुए गुरुद्वारा के बगल में 36 लाख का जो मकान खरीदा है. वह विरोधियों के आंख का रोड़ा बन गया है. ख़ुशीपुर ने कहा कि वह इलाके के सभी जाति के लोगों को सम्मान प्रदान कर रहे हैं. उन्हें साथ लेकर चल रहे हैं. हिसाब किताब हर माह ऑडिट हो रहा है.
ये सब विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द और भी गुरु घर के विकास कार्य संगत को नजर आएंगे. जो लोग विरोध कर रहे हैं. उनका चरित्र संगत के सामने लाने का कार्य किया जायेगा. ख़ुशीपुर ने अंत में यह भी कहा कि विरोधियों ने सीजीपीसी को किसी प्रकार की शिकायत की है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उनके साथ पक्ष और विपक्ष के कई चेहरे हैं, जिन्हें पूरा मान सम्मान दिया गया है. आगे भी सभी को साथ लेकर ही गुरु घर का विकास करेंगे.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने किया शहर के अलग-अलग प्रमुख जगहों पर ध्वजारोहण