फतेह लाइव, रिपोर्टर.
यातायात पुलिस की ओर से पीसीआर वाहनों के बीच फर्स्ट एड किट का वितरण किया गया. गुरुवार सुबह 8 बजे यातायात डीएसपी संजय कुमार सिंह ने साकची थाना परिसर में सभी पीसीआर वाहनों के बीच किट का वितरण किया. इस दौरान कुल 40 किट बांटे गए. वहीं यातायात डीएसपी संजय कुमार सिंह पीसीआर वाहन पदाधिकारियों को फर्स्ट एड किट के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी.
डीएसपी ने बताया कि कहीं भी कोई हादसा होता है तो पुलिस की ओर से सबसे पहले पीसीआर वाहन ही मौके पर पहुंचती है. ऐसे में इस फर्स्ट एड किट की इस्तेमाल कर पीसीआर वाहन में मौजूद पदाधिकारी हादसे में घायल को प्राथमिक उपचार दे सकते है ताकि समय रहते घायल की जान बचाई जा सके.
उन्होंने बताया कि इसको लेकर पदाधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है. गुरुवार को 40 किट का वितरण किया गया है और 10 किट का वितरण किया जाना है. इसका वितरण यातायात पुलिस की ओर से ही किया गया है. इधर, मानगो कालिकानगर स्थित एपीजेए कलाम स्कूल में भी बच्चों के बीच यातायात जागरुकता अभियान चलाया गया. जहां बच्चों को यातायात नियम के बारे में भी विस्तार से बताया गया. स्कूल प्रबंधन की ओर से ही इस जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.