फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने खड़गपुर-हावड़ा रेल लाईन पर अंदुल स्टेशन के पास प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटलॉकिंग को लेकर पूर्व में कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया था. हालांकि इस फैसले में संशोधन करते हुए रेलवे ने रद्द ट्रेनों की एक नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में टाटानगर स्टेशन होकर गुजरने वाली भी कई ट्रेनें शामिल है.
इसके अलावा कई ट्रेनें ऐसी है जिसके रुट में भी बदलाव किया गया है और कई ट्रेने रिशिड्यूल भी की गई है. रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में संकरेल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 29 जून से 6 जुलाई तक चलेगा. इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है.
टाटानगर होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
* ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 जून से 2 जुलाई और 6 जुलाई को रद्द रहेगी.
* ट्रेन नंबर 12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ़/ कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 6 जुलाई को रद्द रहेगी.
* ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस 5 जुलाई को रद्द रहेगी.
* ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस 6 जुलाई को रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें होगी रीशेड्यूल
* ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिययोगा एक्सप्रेस हटिया स्टेशन से 1 जुलाई को एक घंटे और 5 जुलाई को दो घंटे लेट से खुलेगी.
* ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 30 जून को 30 मिनट, 1 जुलाई को 90 मिनट और 4 जुलाई को 3 घंटे लेट से खुलेगी.
* ट्रेन नंबर 22905 ओखा-शालिमार एक्सप्रेस ओखा स्टेशन से 30 जून को एक घंटे लेट से खुलेगी.
* ट्रेन नंबर लोकमान्य तिलक- शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस 1 जुलाई को डेढ़ घंटे विलंब के खुलेगी.
* ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से एक जुलाई को 75 मिनट लेट से खुलेगी.
* ट्रेन नंबर 12809 मुंबई-हावड़ा मेल मुंबई से 4 जुलाई को 3 घंटे लेट से खुलेगी.
* ट्रेन नंबर 12151 एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस एलटीटी से 4 जुलाई को 1 घंटे 45 मिनट लेट से खुलेगी.
* ट्रेन नंबर 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो हावड़ा स्टेशन से 6 जुलाई को 1 घंटे 45 मिनट लेट से खुलेगी.