फटेह लाइव, रिपोर्टर.










जमशेदपुर में स्कूली वाहनों में बच्चों का सफर सुरक्षित हो, इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को मोटरयान निरीक्षक सूरज हेंब्रम ने गरमनाला चौक, बागे जमशेद के पास 37 स्कूली वाहनों की बारीकी से जांच की गई। जांच में स्कूल बस, ऑटो, वैन और मैजिक वाहनों के फिटनेस, रजिस्ट्रेशन आदि की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जांच के दौरान 17 स्कूली वाहनों पर जुर्माना किया गया, जबकि 3 वाहनों का सीजर काटा गया। मोटरयान निरीक्षक ने जिले के सभी स्कूल संचालकों को स्कूल वाहनों में सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने को कहा है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटानगर में 10 से वंदे भारत ट्रेन का होगा ट्रायल
उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि जिन वाहनों से उनके बच्चे स्कूल आते-जाते हैं। उन वाहनों की वे स्वयं भी जांच कर लें, कि कहीं उनमें गैस किट तो नहीं लगी है। वाहन के सभी दस्तावेज जैसे बीमा, परमिट, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस वैध है या नहीं। सभी अभिभावक यह भी जांच लें कि वाहन में सुरक्षा संबंधी सभी निर्धारित मापदंडों को पूरा किया जा रहा है या नहीं। वाहन चालक द्वारा वाहन में क्षमता से अधिक बच्चें तो नहीं बैठाये जा रहे हैं। यह भी सुनिश्चित करें यदि किसी वाहन के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो इसकी सूचना अविलंब स्कूल प्रबंधन, परिवहन विभाग अधिकारी को दें। परिवहन विभाग जांच में अनफिट स्कूली वाहनों को सड़क पर चलने की छूट नहीं देगी। अभियान में नवनियुक्त मोटर यान निरीक्षक निशांत कुमार महतो, ईश्वर लाल साव सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।
मालूम हो कि राज्य के संयुक्त परिवहन आयुक्त ने स्कूली वाहनों की फिटनेस, बीमा व प्रदूषण आदि सभी प्रमाणपत्रों की वैधता की जांच का निर्देश दिया है। लगातार जानकारी मिल रही थी कि मानकों के विपरीत बिना फिटनेस के स्कूलों में मारुति वैन, मैजिक, ऑटो रिक्शा का संचालन किया जा रहा है, जिसके बाद परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की फिटनेस व रजिस्ट्रेशन आदि की जांच का अभियान बुधवार से जिले में शुरू कर दिया है, जो लगातार जारी है। ज्ञात हो कि इस अभियान के बाबत पहले ही फतेह लाइव ने आगाह कर दिया था।