फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सीतारामडेरा में भाजपा नेता कमलेश साहू के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह और मनीष पासवान को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को दोनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि सीतारामडेरा जंबू अखाड़ा के पास रहने वाले अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के घर पर कमलेश साहू अपने समर्थकों के साथ पहुंचा और मारपीट शुरु कर दी। इसी बात को लेकर बंटी सिंह और अन्य ने कमलेश को पकड़ लिया और बंधक बनाकर पिटाई कर दी। 

मामले को लेकर बंटी के भाई बृज किशोर ने सीतारामडेरा थाना में आवेदन दिया था, जिसमें कमलेश साहू और उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया गया। इसके बाद, घायल कमलेश साहू ने भी पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया जिसमें बंटी सिंह और उसके समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया था। यह मामला तब सुर्खियों में बना था।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version