फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में एक पेंट व्यवसायी बनवारी लाल गुप्ता से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिससे रंगदारी की मांग की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डुमरिया निवासी हिमांशु तिवारी (21) और बर्मामाइंस स्टेशन रोड निवासी युवराज कुमार सिंह (19) के रूप में हुई है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

शनिवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 17 अक्टूबर को बनवारी लाल से दो लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसके लिए पांच हजार रुपए ऑनलाइन भी ट्रांसफर कर दिए गए थे। बनवारी ने इसकी शिकायत मानगो थाना में की थी। शिकायत मिलते ही एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। मोबाइल फोन के लोकेशन का पता लगाते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को टेल्को राम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से रंगदारी मांगने वाले दो मोबाइल फोन जब्त किए।

एसपी ने बताया कि ये अपराधी जमशेदपुर में एक नई गैंग बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया। बनवारी को धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उनके बेटे का अपहरण कर लिया जाएगा। घबराकर व्यवसायी ने 5 हजार रुपये भेज दिए, लेकिन इसके बावजूद अपराधी दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इस मामले का मास्टरमाइंड अब तक फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version