फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जोहर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति बैनर तले सैकड़ो संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुषों द्वारा जमशेदपुर के डुमरिया प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान डुमरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी निलेश कुमार मुर्मू के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार को 24 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुख्य रूप जन समस्या, जो की जमीन स्तर के लोगों तक केंद्रीय एवं राज्य सरकार के सभी योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है और विभिन्न मांग है, जैसे कि सरकारी योजना रोड, रास्ता, नाली, किसी कारण बस अभिलंब हो रही है और उसे बनने में जो अवधि हो रही है।
जिसको लेकर जोहार ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहिम सरदार ने कहा कि कोवाली से डुमरिया तक पक्की सड़क बन रही है, जिसका काम अभी भी पूर्ण नहीं हो पाया है। मुख्य रूप से मांग था की इसको अभिलंब पूरा किया जाय। कई साल गुजर गये। अभी तक सड़क का काम पुरा नहीं हो पाया है। जिससे सड़क से आने जाने वाला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए सड़क का काम जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा डुमरिया क्षेत्र की बैंक की स्थिति बहुत दयनीय है। पैसा निकालने के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बैंक में पेंशनधारी एवं बगैर पेंशनधारियों को दो-चार हजार निकालने के लिए 4 से 5 दिन बैंक का चक्कर काटना पड़ता है। बैंक के कर्मचारियों के द्वारा बार-बार ग्राहकों को केवाईसी मांगना और परेशानी करना एवं केवाईसी भरने के बाद भी लोगों को बार-बार घूमना, इस तरह की व्यवहार एवं सिस्टम का सुधार होना चाहिए। जिसको लेकर समिति बार-बार आंदोलन करती रही है। मौके पर महासचिव श्रीकांत सरदार, संस्थापक तपन दास, उपाध्यक्ष हिंदू राम हांसदा, वहीदा खातून, बृहस्पति सरदार, श्यामल सरदार, प्रयाग प्रमाणिक, सुखलाल सोरेन, सिना सिंह, सूरज सरदार, छबिलाल सोरेन, अंकुल नायक, आदि उपस्थित रहे।