फतेह लाइव, रिपोर्टर.
केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान अपने जमशेदपुर आगमन पर स्टेशन में जाकर 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की सरकारी कार्यक्रम के निमित्त हो रही तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म नंबर एक पर भी जाकर निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : बागबेड़ा में जागृति के पहले शिविर में 36 यूनिट रक्तदान, जुटे आम व खास
उनके साथ में, भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री सह पीएम नरेन्द्र मोदी के सभा के प्रभारी नंदजी प्रसाद एवं जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : बागबेड़ा में जागृति के पहले शिविर में 36 यूनिट रक्तदान, जुटे आम व खास
वहीं इस दौरान जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल एवं एसडीओ धालभूम पारुल सिंह मौजूद रहे। सिंह ने प्रशासनिक पदाधिकारी से पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम की नियमित जरूरी चर्चा कर जानकारी ली। शिवराज सिंह चौहान ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान का जायजा लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टाटानगर आगमन है. झारखंड में 15 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है.
झारखंड के ग्रामीण गरीब बहनें भाइयों को 1 लाख 13 हजार से ज्यादा मकाने मिलने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 करोड़ मकाने बनाने का संकल्प लिया है. 3 करोड़ मकान में एक करोड़ शहर में और 2 करोड़ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए होंगे. अलग-अलग राज्यों के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली किस्त 40 लाख रुपए डालेंगे.