फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना हुई है। यहां तीन साल की एक बच्ची के साथ वैन चालक द्वारा यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाना ले गई। पुलिस मानगो थाना में आरपी से पूछताछ कर रही है। दरअसल, मामला तब उजागर हुआ जब शुक्रवार को बच्ची स्कूल से घर आई और अपने गुप्तांग में दर्द होने की बात कही। बच्ची की मां ने पहले घरेलू उपचार किया। थोड़ी देर बाद बच्ची ने अपनी मां को बताया कि वैन वाले अंकल ने उसका कपड़ा खोलकर गंदी हरकत की. इसके बाद बच्ची की मां ने भाजपा नेता विकास सिंह को दी। सूचना पाकर विकास सिंह ने पुलिस को जानकारी दी।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : एक दिन दो लोगों ने मौ*त को गले लगाया, कदमा और सीतारामडेरा की घटना
शिकायत पर वैन चालक ने धमकाया
पीड़िता के परिजनो ने पुलिस को बताया कि बच्ची मानगो के एक स्कूल में नर्सरी में पढ़ाई करती है. शुक्रवार को मामले की जानकारी होने पर वैन मालिक को शिकायत की. पहले तो वैन के मालिक ने कहा कि कुछ दिनो पहले उसका साला गांव से आया है, वह वैन चला रहा हैष उसे माफ कर दिजिए। पर दूसरे बार फोन करने पर वैन मालिक ने गाली गलौज शुरु कर दी. परिजनों ने बताया कि वैन में काले शीशे लगे हुए है जो गैर कानूनी है। इसकी शिकायत भी कई बार वैन मालिक से की पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इधर, पुलिस आरोपी से थाने में पूछताछ कर रही है. रविवार को बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा।