फतेह लाइव, रिपोर्टर.






रविवार को शाम 5 बजे से संपन्न होने वाले विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर विहिप जमशेदपुर महानगर समिति के तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए केंद्र, प्रांतीय, विभाग, जिला और प्रखंड स्तर तक के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठक बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन मे संपन्न हुई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटा स्टील से सेवानिवृत हुए भाजमो जिला अध्यक्ष, विधायक और समर्थकों ने किया स्वागत
स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी प्रमुख धर्मगुरूओं, साधु संतो , शहर के प्रबुद्ध जन, हिंदू संगठन , विभिन्न समाज के प्रमुख जन, सनातन हिंदू प्रेमियों का महाजुटान होने जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के तौर पर विहिप के केंद्रीय अधिकारी जगन्नाथ शाही उपस्थित रहने वाले है। विहिप झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, झारखंड प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह अतिथि स्वरूप कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।