फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विद्यापति परिषद बागबेड़ा में कार्यसमिति सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर टाटा जयनगर ट्रेन मिलने की रविवार को ख़ुशी मनाई। मालूम हो कि टाटा जयनगर ट्रेन के लिए आंदोलन की शुरुआत विद्यापति परिषद बागबेड़ा से ही की गई थी, जो आगे बढ़ते हुए मिथिला रेल संघर्ष समिति के रूप में परिभाषित हुआ।
विद्यापति परिषद के कार्यकारिणी ने भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को और सांसद निशिकांत दुबे एवं विद्युत वरण महतो को आभार व्यक्त करते हुए मिथिलांचल के लोगों के बहुत पुरानी मांग को पूरा करने के लिए ख़ुशी ज़ाहिर की। संस्था के सदस्यों ने मिथिला रेल संघर्ष समिति के सदस्यों को जिन्होंने पूरे आंदोलन को ज़मीन पर उतारा और लंबी लड़ाई लड़ी उनको भी कार्यकारिणी की और से साधुवाद बोला।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष ज्योति मिश्रा, महासचिव अखिलेश मिश्र, राकेश झा, गोपाल झा, विवेकानंद मिश्र, नवनीत मिश्रा, संजीत मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।