फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस में सोनारी दोहमोहनी के डोबो पुल बालू घाट पर सोनारी के कुछ अपार्टमेंट का प्रतिमा, को-ऑपरेटिव कॉलेज एरिया का प्रतिमा, आदर्श नगर पीएनबी कॉलोनी और कालीबाड़ी का प्रतिमा विसर्जन मिलाकर आठ , प्रतिमा विसर्जन संपन्न हुआ. इसमें कालीबाड़ी के प्रतिमा विसर्जन के दौरान मूर्ति रखा हुआ ट्रेलर ढलान रास्ते में फंस गया था, डीएसपी निरंजन तिवारी (मुख्यालय-2), सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद और सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के सूझबूझ और सही मार्गदर्शन से अनहोनी होते होते रुक गया और फिर सही तरीके से विसर्जन संपन्न हुआ।

 

सोनारी शांति समिति का सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने, सोनारी थाना शांति समिति के मौजूद सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और कल 13 अक्टूबर सभी सदस्यों को दिशा निर्देश देते हुए कहा जैसे विगत तीन दिनों से एयरपोर्ट चौक पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सही रखा। वैसे ही बालू घाट में उपस्थित रहकर माँ का विसर्जन संपन्न करवाना है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version