फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विश्व जन सेवा ट्रस्ट एवं एएचएफ इंडिया केयर के तरफ से डॉ. मनीष कुमार झा के द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान मंगलवार को सरजामदा के दुमकागुडा क्षेत्र में किया गया. लोगों को बताया गया कि यौन सुरक्षा कितना महत्वपूर्ण है और कैसे लोग एचआईवी एड्स जैसे रोगों से बच सकते हैं एवं जनसंख्या को नियंत्रित कर कैसे देश के विकास के लिए भागीदार बन सकते हैं. इंडिया केयर के तरफ से लोगों को निःशुल्क कंडोम का वितरण किया गया. इसके साथ ही लोकतंत्र के महापर्व के लिए 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. इस कार्य में मुकेश कालिंदी, समन हसदा, मनीष एवं अजय बिरूनी सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कंचन महतो अपना बताकर बेच रही है मेरी जमीन, मिल रही है धमकी – अशोक सिंह