फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार को विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से डॉ. मनीष कुमार झा द्वारा गदरा के ग्रामीण क्षेत्र में पारिवारिक शिक्षा और यौन सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों को एचआईवी/एड्स एवं एसटीआई, एसटीडी रोगों से सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया. अनवांटेड प्रेगनेंसी की वजह से देश की जनसंख्या में वृद्धि तथा इसके दुष्परिणमों के विषय पर भी लोगों को जागरुक किया गया. साथ ही निःशुल्क कंडोम का वितरण किया गया. इसके अलावा लोगों से गुजारिश की गई कि बच्चे दो ही अच्छे. लोगों को जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग करने के लिए जागरूक किया गया. इसी के साथ लोकतंत्र के महापर्व पर 25 मई को मतदान के लिये भी जागरुक किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मतदान जागरूकता अभियान को लेकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक आयोजित