फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोविंदपुर जलापूर्ति योजना अंतर्गत आने वाले 22 पंचायत के लगभग 20,000 घरों में मरमती कार्य हेतु जलापूर्ति ठप है। गोविंदपुर थाना के समीप समीप मुख्य सड़क पर लगभग चार-पांच जगह मुख्य पाइप लाइन में लीकेज को दुरुस्त किया जा रहा है, जिसकी मांग विगत वर्षो से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम स्थानीय जनों द्वारा विभिन्न फोरम में किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो पुलिस ने अवैध लॉटरी के खेल में तीन को किया गिरफ्तार
शनिवार को जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने मरमतीकरण कार्य का जायजा लेकर जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने का अनुरोध किया। विभागीय इंजीनियर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आकाश जायसवाल से बात कर दो-तीन दिनों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।