फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिरसनगर जोन नंबर-4 निवासी राजू रविदास का 18 माह के बेटे आयुष को जन्म से दिल की बीमारी थी। एक साल पहले डॉ अभिषेक से इलाज के दौरान इसकी जानकारी मिली। बच्चे के पिता एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। एक खुशी भी मिली परिवार को वो भी बीमारी की वजह से पहाड़ लग रहा था। परिवार दर बदर इलाज के लिए घूमता रहा। कहीं से मदद नहीं मिली।
यह भी पढ़े : Ranchi Divison : टाटीसिल्वा स्टेशन पर आरपीएफ ने शराब की बोतले किया जब्त
तब कहीं से सूचना पाकर परिवार ने सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी से मुलाकात की। तिवारी ने परिवार की बातो को गंभीरता से लिया और तुरंत ब्रह्मानंद हॉस्पिटल तामोलिय से संपर्क कर वहां के मैनेजमेंट से बाते कर निवेदन किया।
हॉस्पिटल ने बातो को गंभीरता से लेते हुए और परिवार वालो की जरूरत समझते हुए मानवता का परिचय देते हुए कल एडमिशन ले लिया और सारी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे का सफल ऑपरेशन 10 या 11 सितंबर को हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क किया जाएगा। इसके लिए परिवार ने सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी एवम ब्रह्मानंद हॉस्पिटल मैनेजमेंट का आभार जताया है.