फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोड़ाम थाना अंतर्गत पोटकाडीह गांव में सड़क दुर्घटना में घायल चारुवाला सिंह (40) की इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई. घटना बुधवार देर शाम की है. इधर, गुरुवार को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चारुवाला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि चारुवाला पोटकाडीह गांव की ही रहने वाली है. बुधवार को वह अपने बेटे गुरुपदो सिंह के साथ बाइक में बैठकर बाजार करने शहर आई थी.
शाम 6 बजे वापसी के क्रम में गांव के पास ही सड़क अचानक एक कुत्ता आ गया था. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गई. इस घटना में चारुवाला के सिर पर गंभीर चोट आई थी. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गए थे जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान रात 8 बजे उसकी मौत हो गई थी.