फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी निवासी रोहित सिंह की हत्या के मामले में शुक्रवार को मृतक के परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे। परिजनों ने एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों ने बताया कि रोहित की हत्या को चार दिन बीत चुके हैं, पर अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिससे आरोपियों का मनोबल भी बढ़ रहा है। एसएसपी ने परिजनों को मामले में जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
बता दें कि कीताडीह ग्वाला पट्टी में रहने वाले 22 वर्षीय रोहित सिंह उर्फ छोटू की रविवार रात लगभग 1:00 बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रोहित पेशे से स्कूल वैन चालक था, घटना के वक्त वह अपने घर पर बने खटाल में सोया हुआ था तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में परिजनों ने मनीष उर्फ रायडर और कुंदन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।