फतेह लाइव, रिपोर्टर.

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती, जमशेदपुर महानगर एवं सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की द्वारा केबुल क्रिकेट मैदान, गोलमुरी में सामुहिक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक आर्ट ऑफ लिविंग के नवीन चौरसिया के मार्गदर्शन में उपस्थित जनसमूह ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया। योग शिविर में समाज के सभी वर्गों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। मौके पर, कोशिश संस्था के सदस्यों द्वारा मैदान के किनारे पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़े : एनटीटीएफ के सभी शिक्षको एवं विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

क्रीड़ा भारती, जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष व कोशिश संस्था के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने कहा “योग भारत की सांस्कृतिक विरासत का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण है। यह हमारे शरीर, मन एवं आत्मा के बीच सामंजस्य बनाता है। शिव शंकर सिंह ने योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लेने की अपील लोगों से की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी, विशिष्ट अतिथि आजसू जमशेदपुर के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, वाईपी सिंह, पारितोष सिंह, त्रिदेव सिंह, रतन महतो, रवि सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण और योग प्रेमी उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version